पुणे (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): IT कंपनी TCS ने अपने कुछ ऑफिस में साइबर अटैक को ध्यान में रख कर आज एक बड़ा कदम उठाया है।सोमवार सुबह ऑफ्फिसस खुलते ही TCS ने एहतियात बरतते हुए अपने पुराने Windows XP कम्प्यूटरों को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया. हमारे सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, जो कर्मचारी पहले इन पुराने PC में काम कर रहे थे, उन्हें काम से हटाकर कंपनी ने उन कम्प्यूटरों को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है. ताकी संभावित खतरों को टाला जा सके.TCS ने ये कदम तब उठाये जब ये मालूम हुआ कि पुराने Windows XP सिस्टम को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया. क्योंकि माना जाता है कि इन कम्प्यूटरों को हैक करना हैकर्स के लिए बेहद आसान होता है.