जबलपुर (तेज समाचार डेस्क): जबलपुर (Jabalpur) में हावड़ा-मुंबई ट्रेन में गुरुवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब जीआरपी पुलिस (GRP Police) ने एक युवक को 30 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार किया। जीआरपी की गिरफ्त में आया युवक 30 लाख रु लेकर जबलपुर से मुंबई ले जा रहा था। तभी जीआरपी ने उसे रेल्वे स्टेशन में दबोच लिया।
जबलपुर जीआरपी ने जानकारी आयकर विभाग को भी दी है की आखिर युवक के इतने पैसे कहां से आया। इसकी जांच आयकर विभाग कर रहा है। दरअसल गुरूवार की शाम जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर हावड़ा मुंबई मेल से मुंबई जा रहे यात्री 19 वर्ष के कार्तिक गुप्ता निवासी सरकारी कुआं घमापुर के पास रखे पिट्ठू बैग में रखे हुए नगदी 30 लाख रूपए के पुलिस ने जब्त किए गए हैं। पकड़े गए युवक द्वारा यह रकम कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स करमचंद चौक के संचालक कृष्णा उर्फ बाबू द्वारा दिए जाने पर मुंबई ले जाना बताया गया है। जब्ती की सूचना आयकर विभाग तथा जीएसटी को दे दी गई है। इस मामले में पुलिस जाँच कर रही है।