जबरन चोरी मामले मे पुलिस को मिली एक घंटे मे ही कामयाबी
आरोपियों ने लखानी के आंखों में मिर्ची का पाउडर डालकर छीनी पैसों की थैली
खामगाव ( फारुख सर तेजसमाचार के लिए ) – मिर्ची का पाउडर डालकर एक व्यक्ति से 3 व्यक्तियों ने ₹13920रुपयो की थैली छीन कर भागने गये थे. किन्तु इस शिकायत पर खामगाव शहर पुलिस ने मामले की तहकीकात करके केवल एक घंटे के भीतर ही मामले के आरोपियों को हिरासत में लेने की सफलता पाई. पुलिस की तत्परता व सजगता से यह मामला सुलझा लिया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार झूलेलाल नगर निवासी 50 वर्षीय त्रिलोक गोपाल दास लखानी ने पुलिस थाने में शिकायत दी की 28 मार्च 2019 की रात 10:30 बजे अपनी दुकान बंद करके व्यवसाय की राशि ₹13920 बैग में रखकर दुकान से घर जा रहा था कि नवनाथ मंदिर समीप अंधेरे में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने खड़े होकर लखानी को रोक कर उसके पास से बैग जबरन छीन लिया. शिकायतकर्ता द्वारा विरोध करने पर उपरोक्त तीन आरोपियों ने त्रिलोक लखानी के आंखों में मिर्ची का पाउडर डाल कर पैसो भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए.
इस शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिला पुलिस अधीक्षक दिलीप पाटील भुजबल , अपर पुलिस अधीक्षक खामगांव हेमराज राजपूत, उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाटील , के मार्गदर्शन में खामगांव शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार संतोष ताले और डीबी दल के पीएसआई रविंद्र लांडे रविंद्र वानखेडे संदीप टाकसाल , सूरज राठोड़ , दीपक राठोड़ , जितेश हिवाले , प्रदीप मोठे , रविंद्र कन्नर आदि ने मामले की जानकारी और आरोपियों का हुलिये की भी विस्तार रूप से जानकारी ली और वह त्वरित घटनास्थल रवाना हो गए.
पुलिस ने अपनी खुफिया छानबीन शुरू की और गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी क्रमांक एक विक्की गणेश पारधे 19 वर्ष महाकाल चौक खामगाव निवासी , अक्षय राम जकड़े 19 वर्ष सुटालपुरा खामगांव , तथा सुटालपुरा खामगा्व का ही एक 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी इस तरह कुल 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से मुद्दे माल नगदी 13920 रुपये भी जप्त किए. इसके अलावा आरोपियों ने उपयोग की गई मोसा बजाज पल्सर बगैर नंबर की वाहन जिसकी कीमत ₹30000 बताई इस तरह कुल 43920 रुपये मुद्दे माल जप्त कर के आरोपियों को हिरासत में लिया इस तरह पुलिस ने जबरन चोरी का मामला एक घंटे के भीतर ही खोज कर आरोपियों को हिरासत में लिया.