जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम ने १ करोड़ २ लाख रुपए कोविड-१९ महामारी के लिए रिलीफ में दान किये
मुंबई (तेज समाचार डेस्क): जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम (महाराष्ट्र) ने ३० अप्रैल २०२० को पी एम केयर्स में ५२ लाख का अनुदान किया। संस्थान महाराष्ट्र के रिलीफ फण्ड में भी ५० लाख का अनुदान कर चुकी है। साथ ही रत्नागिरी महाराष्ट्र में गरीबों में खाद्य पदार्थों का वितरण किया।
जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम का यह योगदान समाज के प्रति सराहनीय है।
जगद्गुरु ने पूरे समाज को इस आपदकाल की स्तिथि से उबरने की शुभेच्छा ज़ाहिर की। स्वामी जी ने वर्तमान में कोविड-१९ के खिलाफ जंग में शामिल तमाम डॉक्टरों, उनके स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग एवं अन्य सरकारी विभाग जैसे पानी, बिजली विभागों की निस्वार्थ सेवा की उनके ट्विटर handle @_Jagadguru पर प्रशंसा की।
जगद्गुरु नरेंद्राचार्य महाराज संस्थान, नानीजधाम की स्थापना १९९४ में हुई थी और तबसे यह सामाजिक कार्यो में संलग्न है।