धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):छात्रों को अनुशासन से रहना चाहिए। नियमों का खुद पालन करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। यह बात यातायात पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले ने शहर के विभिन्न विद्यालय महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन कर छात्राओं को यातायात नियमों की पालना का संदेश देते हुए कही उन्होंने अभिभावको और छात्राओं से अपील की कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन इत्यादि चलाने की अनुमति न दें। नेशनल उर्द विद्यालय तथा महाविद्यालय में संगोष्ठी के दौरान यातायात सहायक पुलिस निरीक्षक
ने यहां पहुंचे बालकों को भी भी इस बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि कुछ बच्चे स्कूटर, बाइक इत्यादि से कोचिंग व स्कूल इत्यादि संस्थानों में जाते हैं, उनके पास चालक लाइसेंस भी नहीं होता। यातायात नियमों की जानकारी का अभाव भी सड़क हादसों में काफी हद तक जिम्मेदार होता है। इसलिए जरूरी है कि सभी नियमों की पालना करें और सुरक्षित रहें।
सपकाले ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र में बाइक व स्कूटर इत्यादि वाहन नहीं चलाने चाहिए। 16 से 18 वर्ष तक की उम्र के छात्र-छात्राएं 50 सीसी से कम क्षमता वाले इंजन के दुपहिया वाहन ही चला सकते हैं और 15 वर्ष या उससे कम उम्र के छात्र-छात्राएं इन वाहनों को भी नहीं चला सकते। उन्होंने बताया कि नियम का उल्लंघन करने पर चालान का प्रावधान है। उन्होंने दुपहिया वाहन सवारों से हेलमेट एवं चौपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट सहित अन्य नियमों की पालना करने की अपील की। पुलिस निरीक्षक प्रकाश मुंडे ने कहा कि नियम तोड़ने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुर्माना और तीन साल की जेल भी हो सकती है।
इस अवसर पर ए एस आई हारून,मनोहर महाले, रमेश वाघ भी मौजूद थे।