नईदिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – दिन बा दिन बढ़ते तापमान के बीच लोगों को पानी की भरपूर आवश्यकता जान पड़ती है. विगत काफी समय से जय विहार के निवासियों की नए नल कनेक्शन की मांग रही है. स्थानीय लोगों को दिल्ली जल बोर्ड व सम्बंधित दफ्तरों के चक्कर न लागने पड़ें इसके लिए लगातर प्रयास किये जा रहे थे.
परिसर के प्रधान मनीष राठौर के प्रयासों से स्थानीय नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया गया. दिल्ली जल बोर्ड एन. डब्लू.एस. की और से विगत 30 ओर 31 मार्च को सोसाइटी कार्यालय एच ब्लॉक, बालाजी चौक ,जय विहार में कैम्प लगाया गया. प्रधान मनीष राठौर व सहयोगियों द्वारा नए कनेक्शन दिलाने के लिए आवेदकों को आवेदन भरने से लेकर अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराइ गईं.
स्थानीय लोगों ने इस कैम्प का भरपूर लाभ उठाया. ब्लॉक के लगभग 1600 निवासियों ने इस कैम्प का भरपूर लाभ उठाया.दो दिन के इस कैम्प में नागरिकों के भरपूर उपस्थिति को देखते हुए दिल्ली जल बोर्ड एन. डब्लू.एस.ने एक दिन के लिए कैम्प का समय बढाया. 1 अप्रैल सोमबार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक फिर से कैम्प लगाया गया.
राठोर साहब के इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने उनकी सराहना करते हुए धन्यवाद भी किया.