जलगांव (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):17 नवंबर कि शाम करीब 7 बजे जलगांव हवाई अड्डा परीपेक्ष के समीप औरंगाबाद राजमार्ग पर एक मिनीट्रक के पलटने कि खबर विश्वसनीय तथा प्रत्यक्षदर्शी सुत्रो से सत्यापीत कि गयी है . इन्ही सुत्रो से प्राप्त जानकारी से यह पता चल रहा है कि औरंगाबाद राजमार्ग से जलगांव कि ओर जा रहि मिनीट्रक सडक लांघ रहि निलगाय के कारण अचानक पलट गयी . इस हादसे मे ट्रक मे सवार कुल 3 लोगो के गंभीर घायल होने कि बात बतायी गयी . हादसे के बाद राजमार्ग पर यातायातरत अन्य वाहन चालको ने तत्काल घायलो को ट्रक कैबीन से बाहर निकाला और अस्पताल भर्ती कराया . मौके पर पहुची पुलिस ने हायवे का चार्ज संभालते यातायात को सुचारु किया . हादसे मे घायलो कि शिनाख्त नहि हो सकि है .

