जलगांव (तेज समाचार डेस्क). शुक्रवार की देर रात एक रिक्शा चालक ने शराब के नशे में तृतीयपंथियों पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. इस मामले में शहर पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को शनिवार की देर रात को गिरफ्तार कर लिया.
– शराब पीने पर डाटा था
पुलिस के अनुसार गोलानी मार्केट की चौथी मंजिल पर रहनेवाले तृतीयपंथी शहर में आने जाने के लिए अपने परिचित ऑटो रिक्शा चालक हेमंत गुजर को बुलाया करते थे. शुक्रवार की रात भी उन्होंने गुज़र को फोन कर बुलाया था, लेकिन गुजर उस समय शराब पीए हुए था. इस पर तृतीयपंथी अर्चनाजान ने उसे डाटते हुए कहा कि शराब पीकर क्यों आया है? इस बात को लेकर उनका गुजर से विवाद हुआ. शराब के नशे में चूर रिक्शा चालक ने हाथापाई शुरू कर दी और अर्चना जान पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना के बाद रिक्शाचालक फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसे शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया.