जलगांव खानदेश सेंट्रल : ट्रायल रूम में जींस के ऊपर जींस पहन कर निकलती पकड़ी गई लड़कियां
जलगांव (तेज समाचार ब्यूरो ):सोशल मीडिया के संसाधन आने से आए दिन दुकानों में होने वाली चोरी के वीडियो वायरल होते दिखाई दे रहे हैं . चोरी की रोकथाम के लिए अब दुकानदार भी सज्ज होने लगे हैं ,किंतु चारों ओर लगे सीसीटीवी के बावजूद यदि कोई अपनी चालाकी से चोरी करते हुए पकड़ा जाए तो उसे उसकी चोरी करने वाली हरकत पर दाद देनी होगी .
ऐसा ही कुछ वाकया जलगांव के खानदेश सेंट्रल में स्थित ग्लोबस शोरूम पर शुक्रवार 18/01/2019 देर शाम को देखने को मिला . ग्लोबस शोरूम पर चल रही कपड़ों की सेल का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों की लगातार भीड़ देखी जा रही है . ऐसे में शुक्रवार देर शाम लगभग 8:00 बजे के दौरान दो 11 वीं या 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राएं शॉपिंग करने के लिए ग्लोबस शोरूम में आई . सूत्रों की मानें तो उन्होंने लगभग 1 घंटे से अधिक समय व्यतीत करते हुए 1 दर्जन से अधिक जींस के ट्रायल लिए .
ग्लोबस में ट्रायल रूम लगातार व्यस्त दिखाई दे रहे थे . इस सारी स्थिति का लाभ उठाते हुए उन दोनों अच्छे घर की देखने वाली लड़कियों ने अपने नाप की जींस पहनकर कर उसके ऊपर एक और पुरानी जींस पहन ली और सामान पसंद ना आने की बात कहते हुए वहां से निकलना चाहा .
यह सारी घटना सीसीटीवी में इसलिए कैद नहीं हो सकती थी क्योंकि ग्लोबस के ट्रायल रूम में सीसीटीवी नहीं रहता . अतः बड़ी चालाकी से इन दोनों लड़कियों ने पुरानी जींस के नीचे नई जींस पहनकर चोरी को अंजाम दिया . किंतु जैसे ही दोनों लड़कियां ग्लोबस के मुख्य द्वार से बाहर निकलने लगी तब वहां खड़े एक अन्य सेल्स गर्ल की नजर एक लड़की के जींस में से निकल रहे टैग पर गई और उस सेल्स गर्ल ने तुरंत सारा माजरा भाप लिया . आनन-फानन में उन दोनों लड़कियों को अंदर बुलाकर ट्रायल रूम में ले जाते हुए जांच प्रारंभ की .
अब तक सारी स्थिति स्पष्ट हो चुकी थी की दोनों लड़कियों ने अपनी पुरानी जींस के नीचे नई जींस पहन रखी थी .
सूत्रों की मानें तो पकड़ी गई लड़कियों की उम्र देखते हुए ग्लोबस के मालिक ने मामले को बहुत अधिक तूल ना देने का निर्णय लिया. लेकिन दोनों लड़कियों को स्टाफ रूम में बैठा कर उनके माता पिता को बुलाया गया .
यह सारी खबर बाहर ना निकल पाए इसकी भी सतर्कता बरती गई . फिर भी यह जानकारी “तेज़ समाचार “ की टीम के हाथ लग गई .समाचार लिखे जाने तक मामले को रफा दफा करने , व चोरी की हरकत करने वाली बड़े परिवारों की इन लड़कियों के माता पिता को बुलाकर लड़कियों की हरकतों को स्पष्ट करने का कार्य किया जा रहा था . बताया जाता है कि इन में से एक लड़की बड़े सिंधी परिवार की बेटी है.इस मामले में ग्लोबस के आधिकारिक सूत्रों द्वारा कोई भी बात कहने से इंकार कर दिया गया
वहीं घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्लोबस के मालिक द्वारा पुरानी जींस के नीचे नई जींस पहनकर पकड़ी गई इन दोनों लड़कियों के परिजनों से दोगुना बिल वसूलने की बात कहकर मामला रफा दफा करने का प्रयास किया जा रहा था.