जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). मंगलवार की शाम करीब 7 बजे जलगांव के इच्छादेवी इलाके मे स्थित झुग्गी झोपडियों में अचानक आग लग गयी. इस आग में करीब 20 से ज्यादा झोपडियां जलकर राख हो गयी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे दमकल के वाहन को पुलिस वैन की अगवायी में घटनास्थल तक पहुंचाया गया.
यह घटना जलगांव शहर के बाहर से गुजरने वाले धुलिया – नागपुर हायवे से सटकर बसे इच्छादेवी मंदिर के बगल मे बसी झोपडपट्टी मे हुई. यह इलाका राजमार्ग से सटा होने के चलते वाहनो के व्यस्त यातायात के बीच पुलिस को दमकल वाहन को घटनास्थल तक पहुचाना पडा.
समाचार लिखने तक हादसे मे किसी के हताहत होने कि कोई आधिकारीक जानकारी नहि मिल सकी है. वहीं आगजनी से क्षतिग्रस्त घरों का लाखो रुपयो का आर्थिक नुकसान हुआ है. कई संसार इस आगजनी से बर्बाद हो गए है. बहरहाल आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी तथा कर्मीगण घंटों तक आग पर नियंत्रण पाने कि जत्तोजहत कर रहे है. पुलिस ने हायवे पर बेस्ट ट्रैफिक कंट्रौलिग का परीचय दिया.