जम्मू ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): जम्मू के एक बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर एक ग्रेनेड अटैक होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान प्रारंभ कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुरक्षा बलों ने ग्रेनेड फेंकने वाले को दबोच लिया है। पुलिस महानिदेशक मनीष कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि ग्रेनेड संभवत: एक खड़ी बस के नीचे लुढ़क कर चला गया, जिसके बाद पूर्वाह्न् करीब 11.30 बजे एक जोरदार धमाका हुआ।
सिन्हा ने कहा कि सभी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को घेर लिया है। जम्मू जनरल बस स्टैंड पर गुरुवार को किया गया इस तरह का हमला बीते नौ महीने में यहां किया गया तीसरा हमला है।पुलिस ने बताया कि आरोपी यासिर भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने क बूल कर लिया है कि वह हिजबुल के कमांडर के कहने पर ग्रेनेड हमला किया है। हमले में मरने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने की घोषाण की है।