जम्मू : टैक्सी के गहरी खाई में गिर जाने से 12 तीर्थयात्रियों की मौत
जम्मू ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ). जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक टैक्सी के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माचिल माता तीर्थयात्रियों को लेकर गुलाबगढ़ जा रही टैक्सी का चालक डूल इलाके के समीप अपना नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब तक नौ लोगों के शव बरामद किये गये हैं जिनकी पहचान डोडा जिले के माेती मरमत निवासी देवराज, संदशा कुमारी, पुष्पा देवी , केवल सिंह, नीरजा देवी, ज्योति देवी और सोनम देवी तथा किश्तवाड़ जिले के बंदेरना निवासी दानेस और अबू अल्हा के रूप में की गयी है.
इससे पहले सोमवार को किश्तवाड़ में कुछ वाहनों के भूस्खलन और चट्टानी पत्थरों की चपेट में आ जाने के कारण सात माचिल माता तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी थी जबकि 11 अन्य घायल हुए हैं.