जामनेर : हर्ष के साथ मनायी गयी संविधान निर्माता डा बाबासाहब आंबेडकर कि जयंती
जलगांव (नरेंद्र इंगले ):संविधान निर्माता भारत रत्न डा बाबासाहब आंबेडकर कि 128 वी जयंती पर जामनेर के भिमनगर स्थित लुंबीनी विहार से तथागत भगवान बुद्ध को वंदन करते हुए निकाली गयी शोभायात्रा ने जनता का मन मोह लिया ! जयंती अवसर पर आयोजित इस शोभायात्रा मे घोडे और ऊँट इस्तेमाल किए गए ! मन मोहक झांकियो मे कोरेगांव भिमा के शौर्य गाथा को अभिव्यक्त करने वाले विजयस्तंभ कि प्रतिकृती बनायी गयी ! वहि विश्वविजेता सम्राट अशोका कि 2323 वी जयंती पर उन्हे अभिवादन करते हुए सम्राट अशोका कि प्रतिमा को इस यात्रा मे शामील किया गया ! पुराने शहर से होकर पारंपारीक मार्ग से संचालित कि गयी इस शोभायात्रा मे कमाल का अनूशासन दिखायी पडा ! जयंती उत्सव समीती अध्यक्ष श्री आनंद सुरवाडे , सचिव संदीप वाघ , समेत पदाधिकारी और समता सैनीक दल के कार्यकर्ताओ ने उत्सव समीती मे योगदान दिया ! पहाडू सुरवाडे , वसंत सुरवाडे , मन्साराम इंगले , सुभाष सुरवाडे , मुकुंदा सुरवाडे , राहुल इंगले , गोपाल भिमडे , चंद्रमनी पानपाटील , संतोष सुरवाडे समेत गणमान्यो ने उत्सव आयोजन मे परीश्रम किया ! जयंती उत्सव मे सुबे के जलसंपदा मंत्री श्री गिरीश महाजन ने भी हाजरी लगायी ! शाम को शहर के सम्राट अशोक नगर वासियो ने भी जयंती के अवसर पर डा बाबासाहब आंबेडकर कि प्रतिमा को अभिवादन करते मुख्य सडक से शोभायात्रा का आयोजन किया जिसमे महिलाओ और बडे बुजुर्गो ने बडी मात्रा मे शिरकत की ! राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता श्री संजय गरुड ने गोंदेगांव पहुचकर बुद्ध विहार मे भगवान बुद्ध तथा डा बाबासाहब आंबेडकर कि प्रतिमाओ को विनम्र अभिवादन किया ! फत्तेपुर कि न्यू इंग्लीश स्कूल मे प्रधानाध्यापक श्री आर बी वले ने बाबासाहब कि प्रतिमा को माल्यार्पण किया ! तहसिल कि तमाम शिक्षा संस्थाओ और सरकारी कार्यालयो मे संविधान निर्माता डा बाबासाहब आंबेडकर कि जयंती को पुरे हर्ष और सम्मान के साथ मनाया गया