जामनेर: सिवील मे 4 महिनो से सोनोग्राफी मशीन बंद : मरीज परेशान
जामनेर( तेज समाचार प्रतिनिधि ):जामनेर उपजिला अस्पताल मे बिते 4 महिनो से तकनिकि व्यावधान के कारण बंद पडा सोनोग्राफी मशीन अब तक दुरुस्त नहि हो पाया है . मामले को लेकर जनशिकायतो से खुलासा हुआ है .संवाददाता से वार्तालाप मे मरीजो ने सोनोग्राफी मशीन कि समस्या को साझा किया . अस्पताल के शीर्ष परामर्शदाता डा विनय सोनवने ने बताया कि खराब सोनोग्राफी मशीन को लेकर दो बार जिला सरकारी अस्पताल से पत्राचार किया गया जिसके बाद खराब मशीन कि जांच के लिए तकनिकि चिकित्सक भी आकर गए लेकिन मशीन शुरु नहि हो सका है हमने फ़ौरी राहत के लिए जिला अस्पताल से दुसरे मशीन कि भी मांग कर रखी है और उम्मीद है कि वह जल्द उपलब्ध हो जाएगा . वहि मामले के लेकर संवाददाता सहयोगी राहुल ने जिला अस्पताल के प्रमुख से यह जानना चाहा कि नयी मशीन कब तक उपलब्ध होगी तो प्रमुख ने बताया कि नयी मशीन के लिए स्थानीय निकाय प्रशासन से कानूनी मान्यताए लेनी पडती है बहरहाल हमने नयी सोनोग्राफी मशीन के लिए उच्चतम स्तर से सहयोग मांगा है . विदीत हो कि सुबे कि फडनवीस सरकार मे जलसंपदा तथा मेडीकल सायन्स एजुकेशन मंत्री श्री गिरीश महाजन जो अपनी ” आरोग्यदुत ” वाली ख्याती से अब तक विदेशो मे भी लोकप्रियता बटोर चुके है वह इसी जामनेर से विधानसभा मे प्रतिनिधीत्व करते है और जामनेर मंत्रीजी का गृहनगर है .
संवैधानीक पद पर आसीन किसी नेता के गृहनगर मे स्वास्थ जैसी बुनीयादी सुविधाओ के लिए चल रहि प्रशासनीक लेटलतिफी का आंकलन भला आम जनता कौनसे पैमाने पर करे ? सोनोग्राफी मशीन के बंद होने से गर्भवती महिलाओ समेत सैकडो मरीजो का इलाज बाधित हो रहा है वहि स्थानीय अधिकारी लोगो के सवालो का सामना करते प्रशासनीक अनदेखी से त्रस्त है .