जामनेर (नरेंद्र इंगले):जामनेर तहसिल कांग्रेस इकायी के ब्लाक अध्यक्ष पद पर मादनी निवासी श्री शरद टी पाटील का मनोनन किया गया है . पार्टी प्रांताध्यक्ष सांसद श्री अशोक चव्हाण के निर्देश से जिलाध्यक्ष श्री संदीप पाटील ने श्री शरद पाटील को बतौर ब्लाक अध्यक्ष के नियुक्ती का पत्र सौंपा है . जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे डी . जी पाटील , किरण पाटील , मूलचंद नाईक समेत पार्टी पदाधिकारी मौजुद रहे .