जामनेर (नरेंद्र इंगले ):19 अक्तूबर कि रात दुर्गा विसर्जन रैलियो के नगारखाना पहुचने के दौरान दुर्गा मंडलो मे हुयी आपसी नोकझोक से पनपे विवाद के बिच 20 अक्तूबर को जामनेर पुलिस ने भाजपा पार्षद श्री बाबुराव हिवराले द्वारा दि गयी तहरीर के आधार पर प्रमोद कचरे , सचिन बोरसे , राजु कापडे , अमोल बोढरे समेत अन्य 2 इस तरह कुल 6 अभियुक्तो के खिलाफ़ धारा 307 , 323 , 143 , 147 , 148 , 149 , 504 , 506 तथा मुंबई पुलिस एक्ट धारा 135 तहत फ़ौजदारी कलमबद्ध कि गयी है .
पत्रकार पर किया हमला
इसी मामले मे पुलिस रेकार्ड के आधार पर न्यूज कवरेज करने वाले एक मराठी अखबार के पत्रकार को कुछ शरारती तत्वो ने आज 21 अक्तूबर के दिनदहाडे गांधी चौक मे केवल इस लिए बुरी तरह से पिटा क्यो कि उस पत्रकार ने मामले कि खबर प्रकाशित कर अपना लोकतांत्रीक दायीत्व निभाने कि भुमिका को न्याय दिया था .पिडीत पत्रकार के साथ हुयी वारदात का विडीयो एक नजदीकि दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरो मे कैद हो गया है . जिसकि शिनाख्त के बाद पिडीत शिकायत कर्ता पत्रकार सैय्यद लियाकत कि तहरीर पर मामले मे वांछीत विलास हिवराले , मोनू जाधव , छोटू धनगर , युवराज तथा अन्य एक इस तरह कुल 5 लोगो पर धारा 143 , 147 , 148 , 149 , 324 , 323 , 504 , 507 , मुंबई पुलिस एक्ट 135 नूसार फ़ौजदारी दायर कि गयी है . इस मामले मे विलास नामक दोषी पार्षद बाबुराव हिवराले का बेटा है .
उक्त दोनो मामलो से पुरे शहर मे तनाव कि स्थिती है . पुलिस ने एहतियातन तौर पर अतिरीक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया है . विदीत हो कि किसी राजनितीक मामले से प्रेरीत वारदात के बाद शायद हि पत्रकार को निशाना बनाने कि यह तहसिल कि पहली घटना होगी . पिडीत पत्रकार के प्रती दोषीयो द्वारा अपनाए गए रव्वैये का स्थानीय पत्रकारो ने धिक्कार किया है .