जामनेर: फ़ौजी के घर मे चोरी – 45 हजार उडाए
जामनेर( तेज समाचार प्रतिनिधि ):जामनेर शहर के हिवरखेडा सडक से सटे नहाटा नगर मे 11 सितंबर कि रात अंजान तत्वो ने एक बंद मकान मे सेंधमारी कि है . मामले को लेकर प्राप्त जानकारी के अनूसार सुभाष मुके ग्राम म्हालुंगी तहसिल मोताला जिला बुलढाना जो कि आर्मी मे तैनात है उनका घर नहाटा नगर जामनेर मे है जहा उनका बेटा पढायी के सिलसिले मे निवास करता है . कुछ दिनो से घर बंद था क्यो कि फ़ौजी का बेटा कुछ काम से अपने गांव गया था . इसी अवसर को साधकर अंजान तत्वो ने घर मे सेंध लगाकर 45 हजार रुपये नकदी उडा ली है . श्री मुके कि तहरीर पर कोतवाली मे अंजान अपराधियो के खिलाफ धारा 454 , 457 , 380 तहत फ़ौजदारी दायर कि गयी है .