जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). जामनेर के जामनेर पूरा स्थित जिला परिषद उर्दू कन्या स्कूल मे बतौर अध्यापिका सेवारत श्रीमती उम्मेतहा को मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय ( MANUU ) हैद्राबाद की ओर से साल 2017 के लिए बी.एड ( बैचलर आफ़ एजुकेशन इन उर्दू ) स्थानक ( बहिस्थ ) परीक्षा मे पूरे भारत मे पहला स्थान हासिल करने पर गोल्ड मैडल से नवाजा गया है. इस सफ़लता के लिए मजहर सलाउद्दीन शेख, डा. साबीर खान, श्रीमती निलोफ़र नाज अब्दूल नईम समेत सभी जिला परीषद अध्यापक स्टाफ़ ने गोल्ड मेडलिस्ट का अभिनंदन किया है .


