जामनेर( तेज समाचार प्रतिनिधि ):आज 10 सितंबर को कांग्रेस समेत 20 विपक्षी दलो द्वारा आयोजित आंशीक समयसीमा मे भारत बंद के उपलक्ष्य मे जामनेर राष्ट्रवादी कांग्रेस ने राजस्व प्रशासन को एक मांग पत्र सौंपा है . जिसमे बढते हुए इंधन दरो से महंगाई मे हुए व्यापक इजाफ़े का कडा विरोध किया गया और इस महंगाई के लिए जिम्मेदार केंद्र कि मोदी सरकार कि गलत आर्थिक नितीयो कि जमकर आलोचना कि गयी . इसी पत्र मे राफ़ेल विमान सौदे मे हुए कथित घोटाले कि उच्चस्तरीय जांच कि भी मांग रखी गयी . पार्टी द्वारा सौंपे दूसरे पत्र मे कहा गया कि खरीप कि फसलो कि कटायी के बीच किसानो का कृषि उत्पाद माल खेतो से बाहर मार्केट मे आने को तैय्यार है लेकिन अभी तक सरकारी खरीद केंद्र आरंभ नहि किए गए है जिससे निजी व्यापारीयो को किसानो द्वारा मजबुरन कौडीयो के भाव मे माल बेचना पड सकेगा इस लिए सरकारी अनाज खरीद केंद्र तत्काल आरंभ कराने कि पहल कि जाए . मौके पर राष्ट्रवादी के नेता संजय गरुड , जावेद मुल्लाजी , राजेंद्र पाटील , किशोर पाटील , प्रल्हाद बोरसे , प्रभु झालटे , विनोद माली , कांग्रेस से ज्योत्स्ना विसपुते , शंकर राजपुत , किरण पाटील आदी पदाधिकारी उपस्थित रहे . विदीत हो कि भारत बंद का किसी भी प्रकार का असर मार्केट पर नहि दिखायी पडा .