जामनेर: प्रो.बाविस्कर को PHD बहाल
जामनेर( तेज समाचार प्रतिनिधि ):जामनेर तहसिल शिक्षा संस्थान संचलित श्रीमती गितादेवी महाजन आर्ट , श्री केशरीमल नवलखा कामर्स तथा मनोहरसेठ धारीवाल सायन्स कालेज के सिनीयर प्रो श्री बी एल बाविस्कर को श्रीमती बहिनाबाई चौधरी जलगाव विश्वविद्यालय कि ओर से उमदा शोध प्रबंध के लिए PHD प्रदान कि गयी है . ” जलगांव जिले के सहकारी फलबिक्रि संस्थानो के आर्थिक प्रबंधन ” इस विषय पर प्रो बाविस्कर ने अध्ययन कर विश्वविद्यालय को प्रबंध प्रस्तूत किया है जिसके लिए उन्हे PHD से नवाजा गया . उन्हे इस प्रबंध के लिए नाहटा कालेज भुसावल कि प्रो डा श्रीमती सुमित्रा पवार ने सहयोग किया . प्रो बाविस्कर कि इस सफलता के लिए संस्था अध्यक्ष श्री आबाजी नाना पाटील , सचीव सुरेश धारीवाल , प्रिन्सीपल श्री वी वी भास्कर , प्रो शिरीष पाटील आदी ने अभिनंदन किया है .