जामनेर :राष्ट्रवादीयो ने किया सेना के ” सामना ” का दहन
जामनेर (नरेंद्र इंगले):केंद्र तथा राज्य सरकार कि सत्ता मे भाजपा कि सहयोगी रहने वाली शिवसेना के मुखपत्र ” सामना ” ( मराठी अखबार ) का आज सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा निगम तिराहे पर खुलेआम दहन किया गया है . NCP शहर अध्यक्ष जावेद मुल्लाजी के अगुवायी मे किए गए इस आंदोलन कि वजह यह रहि कि ” सामना ” मे छपे एक संपादकिय मे पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा NCP नेता श्री अजित पवार को लेकर ओछे शब्दो का प्रयोग किया गया था जिससे आहत होकर राष्ट्रवादीयो ने सेना के “सामना ” का सार्वजनिक दहन किया . आंदोलन मे किशोर पाटील , मुकुंदा सुरवाडे , प्रल्हाद धनगर , प्रल्हाद बोरसे , विनोद माली , रविंद्र बंडे समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे .