जामनेर / जलगांव (नरेंद्र इंगले):22 दिसंबर से क्षेत्र के शेंगोला मे आयोजित तुलसामाता यात्रा उत्सव मे 31 दिसंबर कि भारी भिड का फ़ायदा उठाकर जेबकतरो ने करीब दो दर्जन चैन स्नैचिंग कि वारदातो को अंजाम दिया है ! अकाल कि समस्या तथा सैलानीयो कि प्रासंगिक नाराजगी के कारण सुनसान रहने वाला यह मेला बीते कुछ बरसो कि तुलना मे इस साल ठीकठाक आयोजित हो सका है ! सरकार द्वारा घोषित अकाल के बाद उठाए गए सकारात्मक कदमो के चलते खरीप कि फसलो से बचे पैसो के जुगाड से परीपेक्ष के किसानो , मजदुरो ने इस साल भारी संख्या मेले मे हाजरी तो लगायी लेकिन उन्हे अंजान जेबकतरो और चैन स्नेचर्स कि बदमाशीयो कि पिडा सहनी पड रहि है ! मेले मे सुरक्षा प्रबंधन के लिए पुलिस चौकि लगायी गयी है जहा पुलिस कर्मी रात दिन कडकती ठंड मे मुश्तैदी से कर्तव्य पर तैनात है ! बावजूद इसके भिड मे प्रशिक्षित चैन स्नेचर्स कि गतवीधिया अपना कमाल दिखाने मे कामयाब रहि है ! दौरान मेले मे सैलानी तथा महिलाए जागरुकता से अपने जानोमाल कि रक्षा का जिम्मा उठाकर पुलिस को सहयोग करे यह विचार बुद्धिजिवीयो मे व्यक्त किया जा रहा है ! सुत्रो के मुताबीक मेले मे घटी घटनाओ को लेकर जामनेर पुलिस ने जांच आरंभ कर दि है !

