जामनेर (नरेंद्र इंगले):30 सितंबर 2018 को संपन्न दो अलग अलग चुनावी बैठको के बाद तहसिल शिक्षा संस्था मे निर्माण हुयी संचालक इकायीयो मे अध्यक्ष पद कि बहालियो के उपरांत आज पूर्व अध्यक्ष आबाजी नाना पाटील प्रनीत ईकायी कि अहम बैठक जो कि प्रेस नोट के मुताबीक कालेज मे हुयी उसमे सचिव पद पर जितेंद्र रमेश पाटील और सहसचिव पद के लिए एड शिवाजी सोनार का मनोनन किया गया है . इस बाबत 6 अक्तूबर कि शाम मंत्री गिरीश महाजन के निवास पर पत्रकार परीषद का आयोजन किया गया . जिसमे आबाजी नाना पाटील गुट कि ओर से मनोनीत अध्यक्ष जितेंद्र बाबुराव पाटील के दस्तखत से संस्था के लेटर पैड पर नूतन सचिव तथा सहसचिव कि नियुक्तीयो को अंकित किया गया है . यहि पत्र पत्रकारो को सौंपा गया . मौके पर आबाजी नाना पाटील गुट के सभी संचालक उपस्थित रहे . लोकनियुक्त नगराध्यक्ष्या श्रीमती साधना महाजन के हाथो नूतन पदाधिकारीयो का सम्मान किया गया .
विदीत हो कि 30 सितंबर को संस्था के लिए हुए दो भिन्न चुनावी बैठको मे दो संचालक मंडल अस्तित्व मे आए है जिसमे एक तो पारस ललवाणी कि अध्यक्षता वाला संचालक मंडल है और दुसरा जितेंद्र बाबुराव पाटील कि अध्यक्षता वाला संचालक मंडल है . दोनो गुटो द्वारा 30 सितंबर कि चुनावी बैठको का स्थान सुरेश जैन बी फार्मसी कालेज बताया गया था जो संस्था का हि प्रीमाइसेस है अब आबाजी नाना पाटील प्रनीत पैनल कि उक्त नियुक्तीयो कि बहाली के प्रेस नोट मे भी संस्था परीपेक्ष के कालेज का जिक्र किया गया है . बहरहाल ललवाणी गुट कि ओर से सचिव , सहसचिव पद कि नियुक्तीया लंबीत है.