जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). शनिवार की रात चोरों ने शहर में जमकर उपद्रव मचाते हुए कई दुकानों के ताले तोड़े और हजारों का माला चोरी कर लिया.
सूत्रों के मुताबिक मुख्य सड़क से सटे बीओटी मार्केट की कपड़ा दुकान और पानठेले से चोरों ने कुछ चिल्लर सहित 3 बैटरीज चुरा ली. उसके बाद भुसावल रोड की गैस एजेन्सी से चोरों ने 41 हजार नगदी और 3 सीपीयू, सीसीटीवी कैमरे चुराए. इस प्रकार कुल 70 हजार तक का माल इन चोरों ने चुराया. रविवार की सुबह चोरों की यह करतूत सामने आने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी. हालांकि चोरों की तस्वीरे सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसी के आधार पर पुलिस इन चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल पुलिस निरीक्षक प्रतापसिंह शिकारे ने चोरों की तलाश करने के लिए तत्काल दस्तों का गठन किया.