नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). यदि आपका भी जनधन खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई में है, तो यह खुशखबर आपके लिए ही है, क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक अब जनधन खाता धारकों को 2 लाख रुपए का फायदा दे रही है. एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है कि यदि आप जनधन खाता खुलवाने के लिए इच्छुक है और ये खाता आप ‘एसबीआई रुपे जनधन कार्ड’ में खुलवाते है, तो एसबीआई आपको 2 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कवर देगी।
ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ऑफिशल टि्वटर अकाउंट के जरिए बताया है कि, SBI RuPay Jandhan कार्ड के लिए आज ही आवेदन करें.’ वहीं आगे की-हाईलाइट के तौर पर लिखा है कि ‘एसबीआई रुपे जनधन कार्ड के लिए आवदेन करने पर अब आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा, जिसके लिए आपको 90 दिनों में एक बार इस कार्ड को स्वाइप करना होगा. जिसके बाद आप दुर्घटना बीमा कवर पा सकेंगे.’
– जनधन खाता के लाभ
- दुर्घटना बीमा कवर 2 लाख रुपये तक मिलेगा.
- आप ओवरड्रॉफ्ट के जरिए आप 10,000 रुपये तक अतिरिक्त पैसे निकाल सकते है.
- खाते के साथ मिलेगी फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा.
- जनधन खाता खुल जाने से सभी सरकारी योजनाओं का पैसा आपको अपने खाते में मिलेगा.
- वहीं डिपॉजिट करने पर आपको ब्याज भी दिया जाएगा.
- खाते से पैसे निकलवाने के लिए रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है. जिससे आप शॉपिंग भी कर सकेंगे.
- इस खाते से आपको पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना, बीमा करवाने में आसानी होगी.
- आप देश में कहीं भी कभी भी पैसों का लेन-देन आसानी से कर सकेंगे.
- जनधन खाते के जरिए अब आप अपना पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन आदि योजनाओं के खाते भी खुलवा सकते है.
- खाता धारक की मृत्यु के बाद 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर मिलेगा. जिसके लिए कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ेगी.
– ऐसे खुलवाए अपना जनधन खाता
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट, यदि है तब लगेगी
- वोटर आईडी
- मनरेगा से जारी जॉब कार्ड
- पैन कार्ड
- केंद्र या फिर राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य दस्तावेज जो आपके लिए उपयोगी हो.