नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). 26 जनवरी के दिन लाल किले की गुंबद पर चढ़ने वाले कथित खालिस्तानी समर्थक जसप्रीत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आरोप है कि वह 26 जनवरी के दिन लाल किले के गुंबद पर चढ़ा था और उस वक्त उसके हाथों में स्टील का रॉड था. पुलिस ने जसप्रीत (29) पुत्र रघुबीर सिंह निवासी स्वरूप दिल्ली को सोमवार को दिल्ली से ही पकड़ा है.