नाशिक (तेज समाचार डेस्क). जवाहर इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी नाशिक में गुणवत्ता सुधार योजना के अंतर्गत सावित्रीबाई फुले विद्यापीठ-पुणे के सहयोग और इसडिस नाशिक पुरस्कृत ‘क्लाऊड कम्प्यूटिंग विथ वेब सर्विसेस” विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 1८ व १९ जनवरी को संगणक विभाग की ओर से आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला में विद्यार्थियों ने क्लाऊड कम्प्यूटिंग विथ वेब सर्विसेस से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई. एस. न. जे. बी. कॉलेज के प्राध्यापक, डॉ. महेश संघवी ने क्लाऊड कम्प्यूटिंग में आधारभूत सेवा, प्लैटफॉरम सेवा और सॉफ्टवेयर सेवा जैसे अलग-अलग प्रकारों के बारे में सोपी भाषा में वर्णन किया. इसडिस नाशिक के अभियंता अशोक पोंनार ने क्लाऊड कम्प्यूटिंग के इंडस्ट्री में आवश्यकता व भविष्य में अवसर विषय पर मार्गदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने क्लाऊड कम्प्यूटिंग यानी कम्प्यूटर पर किए जानेवाले काम को सहेज कर रखने की प्रणाली है. इसे अच्छी तरह से समझने के लिए हमें वर्तमान में उपलब्ध विभिन्न प्रकार की संगणकीय व्यवस्था या सेवा की जानकारी प्राप्त करा आवश्यक है.
इस कार्यशाला का समन्वयक प्रा. दुष्यंत सिसोदे ने इस कार्यशाला के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह चर्चा सत्र अकैडमिक और इंडस्ट्रियल गैप कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. जी.पी. मोहोले ने नवीन तकनीक के साथ तालमेल बिठाने के बारे में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. प्रा. पी. एस.बडगुजर ने क्लाऊड कम्प्यूटिंग तकनीक के माध्यम से आज के समय में नौकरी के नए-नए विकल्प कैसे प्राप्त किए जा सकते है, इसके बारे में बताया. प्राचार्य डॉ. एम. वी. भटकर ने इस कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए राज्य व राष्ट्रीयस्तर पर जानकारी का आदान-प्रदान करने में किस प्रकार लाभदायक होगी, इसके बारे में जानकारी दी. इस कार्यशाला का सूत्र संचालन साक्षी शेलके नामक छात्रा ने किया तथा वैष्णवी पाठक ने आभार व्यक्त किया. इस चर्चासत्र में महाराष्ट्र के विभिन्न कॉलेजों के प्राध्यापक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

