जेडी शिक्षा ग्राम फार्मेसी विभाग में एक दिवसीय सेमिनार
प्रतापगढ़ (तेज समाचार डेस्क). अयोध्या-प्रयागराज राज मार्ग पर कोंहडौर स्थित ज्योतिरादित्य इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी कालेज में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. संस्थान के चेयरमैन दिनेश चन्द्र त्रिपाठी के निर्देशन में आयोजित सेमिनार में बड़ौदा स्थित अलेम्बिक फार्मास्यूटिकल के प्रोडक्शन मैनेजर प्रशांत सिंह ने अतिथि वक्ता के रूप में कालेज के बी. फार्मा, एवं डी. फार्मा के विद्यार्थियों को फार्मेसी के महत्व एवं इंडस्ट्री में इसके स्कोप के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि महानगर के अलावा छोटे शहरों में भी फार्मेसी कंपनियां बड़े पैमाने पर कार्यरत हैं. जिसमें बी. फार्मा और डी. फार्मा के बच्चों के लिए सुनहरा मौका है. इस प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद कंपनियों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी फार्मेसी के बच्चों की बड़ी मांग है. इसलिए बच्चों को कड़ी मेहनत कर अच्छे अंकों से डिग्री हासिल करनी चाहिए. इनके अलावा अन्य कई वक्ताओं ने अपने अनुभव बच्चों में बांटे. सेमिनार का आयोजन फार्मेसी विभागाध्यक्ष सुनील तिवारी द्वारा किया गया था.
इस समय प्रिंसिपल विपुल शुक्ला, शैलेश पाठक, आलोक त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश पांडेय, आदर्श तिवारी, शोमेन्द्र मौर्या, मनीष श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा. संजय पांडेय, दुर्गेश पांडेय, रीतिका उपाध्याय, ओपी पांडेय आदि के साथ बड़ी संख्या में बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित थे.