नागौर (तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – मप्र के रण से निकलकर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के रण में उतर चुके है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के नागौर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामदार शब्द का इस्तेमाल कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह नहीं पता कि चने का पौधा होता है या पेड़ और जिन्हें यह भी नहीं मालूम कि मूंग और मसूर में क्या फर्क होता है वे आज देश को किसानी सिखाने चले हैं. इसी के साथ पीएम ने यह भी कहा कि हम यहां आपसे अपने पोते-पोती की भलाई के लिए नहीं बल्कि आपके विकास के लिए वोट मांगने आए हैं. भाषण की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार कहीं भी हो चाहे दिल्ली में या राजस्थान में, हमारी सरकार का एक ही मंत्र होता है ‘सबका साथ सबका विकास’.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि न आप चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं न मैं, न आपके दादा-दादी राज करते थे न मेरे. एक कामगार आपसे आशीर्वाद लेने आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र अंबेडकर और ज्योतिबा फुले से मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में एक कामदार, एक नामदार के खिलाफ लड़ाई के मैदान में है. जिस जिंदगी को आप जी रहे हैं वही जिंदगी मैंने जी है. न आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और न ही मैं सोने का चम्मच लेकर पैदा हुआ हूं. न आपके परिवार में कोई राज किया है न ही मेरे परिवार में कोई, आज एक कामदार आपसे काम मांगने आया है.
वसुंधरा राजे की सरकार की तारीफ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में अगर पानी का इंतजाम हो जाता तो यहां के लोग सोना उठाने की ताकत रखते हैं. राजस्थान का एक बंजारा अगर एक बावरी बनवा देता है तो राजस्थान के लोग उस भूलते नहीं है वसुंधरा राजे ने तो डेढ़ लाख हेक्टेयर में सिंचाई का इंतजाम कर दिया उस कैसे भूल सकते हैं.
