नाशिक (तेज समाचार डेस्क). जवाहर एज्युकेशन सोसाइटी के इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एन्ड रिसर्च, नाशिक, गंगापुर रोड में “ProJIT-2019” प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “ProJIT-2019” का यह 6ठां वर्ष है. पिछले पांच सालों से इस आयोजन को विद्यार्थियों का उत्साहपूर्ण प्रतिसाद मिल रहा है. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के विविध कला गुणों को प्रोत्साहन देनेवाले तकनीकी ज्ञान का दर्शन होता है.
“ProJIT-2019” प्रतियोगिता अभियांत्रिकी और तंत्र निकेतन (पदवी और पदविका) पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए खुली होती है.
तकनीकी शिक्षा का जोर प्रमुखता से विज्ञान – तकनीकी ज्ञान विषय को समझनेवाले तांत्रिक कुशलता पर निर्भर होता है. उससे चिकित्सक वृत्ति में वृद्धि करनेवाला अंतर्भाव नहीं होता. सिखानेवाले को सभी सवालों के जवाब पता होते है व विद्यार्थी प्रयोग के माध्यम से उन्हीं उत्तरों को अपने शिक्षकों के समक्ष रखते हैं. विद्यार्थियों के ज्ञान का विकास कहां तक और कितना हुआ है, और वह ज्ञान कहां तक उपयोजित होगा, इस सभी बातों का आकलन ProJIT जैसे प्रोजेक्ट प्रदर्शनी व स्पर्धा के माध्यम से होता है. कुछ विद्यार्थियों ने जन्मजात ही कुछ गुण होते है. ऐसे ही गुणों को को एक मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जे.आई.टी., नाशिक पिछले पांच वर्षों से लगातार प्रयास कर रहा है. इस प्रदर्शनी और प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रत्येक विद्यार्थियों को सहभाग प्रमाण पत्र दिया जाता है. प्रोजेक्ट के अलावा C’ode, Robo Race, Bridge Making, CAD Mania जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है. स्पर्धा के समन्वयक प्रा. एस.जे? अस्वार ने बताया किया विजेता विद्यार्थियों को तीन लाख तक पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इस प्रकल्प स्पर्धा का लाभ अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लेने की अपील सह समन्वयक प्रा. डी. आर. पाटिल ने की.
प्रतियोगिता का उद्घाटन ABB कंपनी के उदय संपत ने किया. इस समय स्वप्निल पाटिल प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. वी. भटकर ने प्रतियोगिता की प्रस्तावना रखी. उन्होंने बताया कि पिछले साल करीब डेढ़ हजार विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. नाशिक में ProJIT स्पर्धा पूरी तरह से तांत्रिक कौशल साबित हुई. स्पर्धा के दरम्यान डेढ़ सौ से अधिक Project विद्यार्थियों ने पेश किए.
प्रमुख आकर्षण :
स्पर्धा में रोबो रेसिंग का ट्रैक भारत के आद्याक्षर IND से लिया गया. जे.आई.टी मेकैनिकल के विद्यार्थियों ने मिल कर इजाद की “वज्र ver १.०” रेसिंग कार सभी के आकर्षण का केन्द्र बनी. इस कार के लिए कॉलेज के प्रांगण में विशेष ट्रैक बनाया गया था. इसके साथ ही ऑटो ओनियन सोर्टिंग और रेमुविंग रोटन ओनियन, वर्सेटायील सीड प्लान्टर, मिनी सोलर वाटर पंप, स्क्रॅपडील अन्द्रोईड एप, हाई-टेक फार्म पौंड एडवाटर मोनिटरिंग सिस्टम, हाई-टेक ट्राफिक सिग्नल सिस्टम विथ IR सेन्सर, फिशनेट री-इंफोर्स शीट, सब-मर्जड फ्लोटिंग टनेल, कॉस्ट-इफेक्टिव ड्रोन आदि प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए गए.
प्रा. डी. आर. पाटिल ने आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का सूत्रसंचलन प्रा. विशाखा भदाणे और प्रा.स्टेला पिंटो ने किया.