जामनेर / जलगांव (नरेंद्र इंगले ):भारत कि पहली महिला अध्यापीका तथा स्त्रीमुक्तिदाता महान समाज सुधारीका श्रीमती सावित्रीमाई फुले इनकि जयंती के उपलक्ष्य मे तहसिल के सभी स्कूलो मे विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ! और सावित्रीमाई को अभिवादन कर उनके संघर्षमय जिवनी से छात्रो को परीचीत करवाया गया ! शहर कि सीबीएसई पैटर्न कि बोहरा सेंट्रल स्कूल मे प्रधानाध्यापीका श्रीमती वैशाली मोरे ने अपने अध्यापक स्टाफ़ के साथ मिलकर छात्रो कि उपस्थिती मे सावित्रीमाई कि प्रतिमा को पुष्प अर्पण करते उन्हे अभिवादन किया साथ हि ” हम सावित्री कि बेटीया इस नाटीका का भी मंचन किया ! वहि जामनेर तालुका एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचलित मुख्य इकायी तथा अन्य इकायीयो मे भी सावित्रीमाई को याद किया गया ! मालदाभाडी न्यू इंग्लिश स्कूल मे प्रधानाध्यापक श्री आर बी वले कि मौजुदगी मे छात्रो के लिए आयोजित चर्चासत्र मे अश्वीनी खवडे , नेहा उँबरकर , साक्षी खवडे इन छात्राओ ने सावित्रीमाई के जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए ! कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्रीमती के आर महाजन ने कि सुत्रसंचालन एन एस पाटील , आभार प्रदर्शन जी टी पाटील ने किया मंच पर अध्यापक विजय सैतवाल उपस्थित रहे !