इंदौर (तेज मसाचार डेस्क). गुरुवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए. इंदौर से भाजपा प्रत्याशी लालवानी ने कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी को 547754 मतों से हरा कर भाजपा के गढ़ में रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की. लालवानी ने इंदौर से 8 बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन को मिले 466901 मतों के रिकार्ड को तोड़ते हुए कांग्रेस के पंकज संघवी को 547754 मतों से हराया है.
लालवानी ने कांग्रेस की सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. क्योंकि परिणामों के एक दिन पूर्व यानी बुधवार को शहर कांग्रेस की ओर से कांग्रेस की जीत और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कालभैरव मंदिर में यज्ञ किया था. इस दौरान कांग्रेसियों ने मंत्रों का जाप कर 1011 आहूतियां दीं. लेकिन परिणाम देख कर लगता है कि कालभैरव ने कांग्रेस की आहूतियों को स्वीकार नहीं किया.
मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव और मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश महामंत्री राजेश सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सुबह पंढीनाथ चौराहा स्थित कालभैरव बाबा मंदिर पर विजय यज्ञ का आयोजन किया.
पंडित महेंद्र पुरी द्वारा विजय यज्ञ कर मंत्रों का जाप कर 1011 आहूतियां दी गईं. यह विजय यज्ञ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के देश के प्रधानमंत्री बनने और कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण यादव, अजय सिंह, कांन्तिलाल भूरिया, विवेक तन्खा, पंकज संघवी, नकुलनाथ, मीनाक्षी नटराजन सहित सभी की जीत के लिए आहुतियां दी गई.