लखनऊ(तेज समाचार डेस्क). एक तरफ राम मंदिर बाबरी मस्जिद के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पहले ही उत्तर प्रदेश में हिंदू और मुसलमान आमने-सामने हैं वहीं दूसरी ओर हिंदू महासभा के चर्चित नेता कमलेश तिवारी की आज लखनऊ में गोली मारकर व गला घोंटकर हत्या कर दिए जाने की सनसनीखेज वारदात से लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में तनाव फैल गया है.
हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी ने सन 2015 में पैगंबर साहब पर दिए अपने एक बयान से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आए थे . इस बयान के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था . यह अलग बात है कि उनके इसी एक बयान ने हिंदुओं में उनकी एक अलग छवि बना दी थी और इसी छवि की वजह से आज उत्तर प्रदेश में खासकर लखनऊ और आस-पास के जिलों में भारी तनाव देखा जा रहा है.
साथ मौजूद व्यक्ति के किए एक के बाद एक फायर
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कमलेश तिवारी रोज की तरह ही आज भी हिंदू महासभा के कार्यालय पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि उनसे उनके एक करीबी ने बाहर निकल कर चाय पीने चलने की बात कही थी जिसके लिए वह तैयार हो गए थे. जब यह लोग बाहर चाय पीने के लिए आए थे और एक विवाह के संबंध में आपस में घरेलू चर्चा कर रहे थे उसी समय उनके साथ मौजूद व्यक्ति ने उन्हें निशाना बनाकर एक के बाद एक अनेकों फायर झोंक दिए.
घायल अवस्था में गला घोंटा
पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्यारा कमलेश तिवारी को किसी भी हालत में जान से मारना चाहता था . यही वजह है कि जब वह घायल अवस्था में पड़े छटपटा रहे थे उस समय हत्यारे ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारा वहां से देखते ही देखते फरार हो गया सूत्रों का कहना है कि हत्यारे की टोली में 3 लोग थे. पुलिस सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि हत्यारे कमलेश तिवारी की हत्या करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयार होकर आए थे . हत्यारों ने वह पिस्तौल मिठाई के डिब्बे में छुपा कर लाई थी जिससे कमलेश तिवारी की हत्या की गई.
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस अभी इस बात की तस्दीक कर रही है कि यह हत्या किसी षड्यंत्र के तहत की गई है या की निजी दुश्मनी की वजह से उनकी हत्या हुई है. दूसरी ओर हिंदू महासभा से जुड़े लोगों का कहना है कि जबसे कमलेश तिवारी ने पैगंबर साहब पर विवादास्पद बयान दिया था तभी से कुछ लोग उनकी जान के दुश्मन बन गए थे निश्चित तौर पर इन्हीं लोगों ने सुपारी देकर कमलेश तिवारी की हत्या करवाई है. हिंदू महासभा की यह भी मांग है कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और इसके पीछे किन लोगों का हाथ है किस व्यक्ति का हाथ है उसे खोज कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
जांच में जुटी पुलिस
हिंदुओं में लोकप्रिय रहे कमलेश तिवारी कि आज दोपहर करीब 1:00 बजे लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई है यह खबर प्रदेशभर में जंगल के आठ की तरफ फैली है खबर का असर पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है. अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए जाने वाले फैसले की आहट से अयोध्या में जहां सरगर्मी तेज हुई है वहीं इस अप्रत्याशित वारदात ने हिंदू और मुसलमानों के बीच संदेह की एक लक्ष्मण रेखा खींचने का कार्य किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है के कहीं सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए तो कमलेश तिवारी की हत्या नहीं की गई है? यदि ऐसा है तो यह बहुत खतरनाक स्थिति है जिसे लेकर प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और जिलाधिकारियों को व्यापक सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है.