जलगाँव ( तेज़समाचार प्रतिनिधि ) – शनिवार को जलगाँव में कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज़ की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से खलबली मच गई. विगत कई दिनो से करोना वायरस से बचाव के काफ़ी प्रबंध किए जा रहे था. प्रशासन द्वारा लॉकडाउन करते हुए सख्ती भी बरती जा रही थी.
जलगाँव के महरूण इलाक़े के रहने वाले 49 वर्षीय इस मरीज की ट्रैवलिंग हिस्ट्री बताई जा रही है. यह युवक मुंबई में गाड़ी चलाने का काम करता है. युवक के बारे में मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार मुंबई में विदेशी सैलानियों को घुमाने के संपर्क में था.
इस युवक के साथ शुक्रवार को दो अन्य लोगों को करोना मरीज़ के रूप में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिनमे से शनिवार को दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई , जबकि उक्त 49 वर्षीय युवक में करोना पॉज़िटिव पाया गया.शनिवार को जलगाँव में कुल 6 मरीज भर्ती हैं, जिनमे से 5 मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी बताई जा रही है.
जिला वैदकिय महाविद्यालय के डीन डा. भास्कर खैरे ने जानकारी दी कि रविवार को महरूण परिसर का सर्वेक्षण किया जाएगा. जिसके उपरांत छिड़काव, उपाय आदि किए जाएँगें. वहीं दूसरी ओर करोना पॉज़िटिव मरीज का उपचार जिला वैदकिय महाविद्यालय में किया जाएगा.