मुंबई (तेज समाचार डेस्क). मध्य रेलवे का कसारा घाट में पटरी के नीचे की मिट्टी बह जाने से इस रूट की कुछ ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है और कुछ को रद्द कर दिया गया है. कई यात्रियों को हुई इस असुविधा के चलते 22 तारीख को दिन भर रेलवे स्टेशन पर हंगामा होता रहा. इस समय, रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को अन्य ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देने के बाद, यात्री अपने-अपने मार्गों के लिए रवाना हो गए।
जानकारी के अनुसार मध्य रेलवे के कसारा घाट में दाराल रेलवे लाइन के ढहने और पास के उम्बरमाली स्टेशन में पानी भर जाने के कारण भुसावल से मुंबई के बीच कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है.
राज्य समेत अन्य राज्यों से मुंबई जाने वाले यात्रियों को यहां रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद अगले रूट पर ट्रेनों के रद्द होने की सूचना दी गई.अगले सफर को लेकर संशय न होने पर यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय पर हंगामा किया. यात्रियों के परिजनों ने नाराजगी जताई क्योंकि इससे कुछ मरीजों को असुविधा हो रही थी।
इस दौरान कई यात्रियों ने रेल प्रशासन पर नाराजगी जताई। उसके बाद, रद्द ट्रेन टिकट वाले यात्रियों को उसी टिकट पर अन्य ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति दी जाती है। टिकट की पूरी राशि का भुगतान रेल प्रशासन द्वारा यात्रा न करने वाले यात्रियों को किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्र कर्मचारियों को तैनात किया गया है। यात्रियों को राहत मिली कि रद्द की गई कुछ ट्रेनों का समय बाद में शाम को बदला जा रहा था और वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी।