धुलिया (वाहिद काकर). कांग्रेस का दामन छोड़ कर भाजपा का हाथ थामनेवाले काशीराम पावरा की शिरपुर विधानसभा में 49 हजार 174 के भारी अंतर से जीत दर्ज की. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र ठाकुर को 71 हजार वोट मिले. जबकि कांग्रेस 7 हजार पर सीमट गई.
– भाजपा के बागी डॉ. जितेन्द्र ठाकुर से ही मुकाबला
यह जीत वास्तव मे शिरपुर के विकास पुरुष कहे जाने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री अमरीशभाई पटेल की मानी जा रही है. पटेल के मार्गदर्शन में भाजपा के उम्मीदवार काशीराम पावरा मैदान में थे. वहीं भाजपा से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र ठाकुर का कडवा आवाहन था. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत पावरा भी रेस मे थे. किंतु उत्तर महाराष्ट्र की राजनीति के कद्दावर नेता अमरीशभाई पटेल अपना राजनीतिक अनुभव का परिचय देते हुए एक बार फिर शिरपुर विधानसभा मतदारसंघ पर अपना परचम लहराया. जिससे शिरपुर तहसील में आज के दौर मे अमरीशभाई पटेल का जादू एक बार फिर से चला और अपना किला कायम रखने मे पटेल सफल रहे. आज हुई मतगणना में शुरूआती दौर से ही काशीराम पावरा आगे रहे थे. यहां सभी की निगाहें डॉ. ठाकुर और पावरा पर लगी थी. लेकिन काशीराम पावरा हर राऊंड मे डॉ. ठाकुर को पछाड़ते हुए दिखाई दिए. आखिर में करीब 48 हजार 635 मत के बडे अंतराल से जीत दर्ज की. काशीराम पावरा को 1 लाख 19 हजार 582 मत मिले. जबकि डॉ. ठाकुर को 70 हजार 947 वहीं कांग्रेस के रणजीत पावरा को 7 हजार 715 मत मिले. जीत का जश्न शिरपुर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र मे भी जमकर मनाया गया.