केरल (तेज समाचार डेस्क). इन दिनों पूरे भारत में बारिश ने कोहराम मचा रखा है. अब तक पूरे देश में बारिश के कहर में अनगिनत लोगों की मौत हो गई है, तो हजारों परिवार बेघर हो गए है. उत्तरी भारत में पहाड़ खिसकने की घटनाओं से अनेक मार्ग बंद हो गए है. दक्षिण भारत के केरल में भी बाढ़-बारिश से शुक्रवार को हालात और बिगड़ गए. 2 दिनों में भूस्खलन और बारिश से जुड़ी घटनाओं में 29 लोगों की मौत हो गई. 54 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए. इनके लिए राज्य के अलग-अलग इलाकों में 439 राहत शिविर बनाए गए हैं. बाढ़ प्रभावित 7 जिलों में सेना की टुकड़ियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा बाढ़ से निपटने के लिए नेवी, एयरफोर्स, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीमें लगाईं गई हैं. वहीं, राज्य के 58 बांधों में 24 में क्षमता से ज्यादा पानी भर गया है.
– इडुक्की बांध के सभी पांच गेट खोले गए
40 साल में पहली बार इडुक्की बांध के सभी पांच गेट खोल दिए गए. इससे पांच लाख लीटर पानी हर सेकेंड निकल रहा है. इससे रिहाइशी इलाकों में पानी बढ़ने का खतरा है. इडुक्की में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां बीते दो दिन में 10 हजार लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह 12 अगस्त को राज्य का दौरा करेंगे.
– मुन्नार में फंसे सैलानियों को निकाला गया
मुन्नार में भूस्खलन के बाद फंसे 50 से ज्यादा सैलानी को सुरक्षित निकाल लिया गया. इनमें से 24 विदेशी थे. मुख्यमंत्री पी. विजयन ने 12 अगस्त तक अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. विजयन ने शुक्रवार को बाढ़ की स्थिति जानने के लिए आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ के साथ बैठक की. उन्होंने बताया- पेरियार नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके चलते इडुक्की बांध का तय सीमा से तीन गुना पानी छोड़ने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
– इन राज्यों में अलर्ट
उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले तीन दिन भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की गई है.