– कार को काट-काट कर निकालनी पड़ी लाशें
खामगांव (फारुख). खामगांव के आनंद देशमुख का परिवार देवदर्शन के लिए बंगलुरु गए थे. वहां से लौटते समय हुई एक सड़क दुर्घटना में कार में सवार देशमुख परिवार के सभी 7 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि सभी सात लाशों को कार को काटकाट कर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री रविन्द्र चव्हाण के अंगरक्षक आनंद देशमुख के परिवार के 6 लोग और कार का चालक इस दुर्घटना में मारे गए है. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के खामगांव का देशमुख परिवार देव दर्शन के लिए बंगलुरु गया था. वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ. देशमुख के 6 सदस्यों की मौत से पूरे गांव में शोक छा गया है.
दुर्घटना में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चों का समावेश है. बताया जाता है कि देशमुख परिवार की यह कार सामने जा रहे एक ट्रेलर से भिड गई और पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. हादसे में कार में सवार सभी यात्री उसी में दब कर मारे गए. इस भीषण दुर्घटना में लाशों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी आनंद देशमुख को दी. इसके बाद सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मृतकों में बुलढाणा जिले के खामगांव शहर के दालफैल निवासी MSEB के सेवानिवृत्त मैनेजर नारायण बाबुराव देशमुख के पुत्र मिलिंद नारायण देशमुख, किरण मिंलिद देशमुख, आदित्य मिंलिद देशमुख, अंजिक्य मिंलिद देशमुख, राजेश नारायण देशमुख, सारिका राजेश देशमुख और कार चालक का समावेश है.