खान्देश : एकवीरा देवी संस्थान को मिला ए ग्रेट तीर्थ क्षेत्र का दर्जा एक करोड़ का हुआ अनुदान प्राप्त: सोमनाथ गुरव
धुलिया (वाहिद काकर): एकवीरा देवी संस्थान को ग्रेड ए तीर्थ क्षेत्र का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है खान्देश कुलस्वामिनी आदिशक्ति एकविरा देवी मंदिर परिसर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए पर्यटन मंत्रालय के द्वारा एक करोड़ रुपये की निधि प्राप्त हुई है जिसमें से 40लाख रुपये का अनुदान राशि मंदिर समिति को मिला है इस तरह की जानकारी एकविरा देवी संस्थान के मुख्य ट्रस्टी सोमनाथ निंबा गुरव ने बताया है. इस अनुदान राशि प्राप्त होने पर उन्होंने सांसद भामरे पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल मंत्री दादा भूसे भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल का आभार प्रकट किया है और जल्दी ही भक्तों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मंदिर परिसर में विकास कार्य का आरंभ किया जाएगा.
खान्देश की कुलस्वामिनी हजारों कुटुंब की माता एकवीरा देवी मंदिर का भव्य 400 सालों के इतिहास है .मंदिर का जीर्णोद्धार अहिल्या बाई होलकर के द्वारा किया गया है । गत तीन चार वर्षों से मा एकवीरा देवी मंदिर संस्थान को तीर्थ क्षेत्र का दर्जा प्राप्त करने के लिए ज़िला प्रशासन तथा पर्यटन मंत्रालय से पत्र व्यवहार किया जा रहा था .नगरसेवक हिरामन गवली के माध्यम से पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री तथा वर्तमान सांसद डॉ सुभाष भामरे पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल पालक मंत्री दादा भुसे भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के सहयोग से एकविरा व रेणुका मंदिर संस्थान के मुख्य ट्रस्टी सोमनाथ गुरव तथा उनके सहयोगी मुझे कुलकर्णी एवं भरत गुरव के प्रयासों से एकविरा देवी संस्थान को ए ग्रेड तीर्थ क्षेत्र का दर्जा प्राप्त हुआ है . मंदिर प्रशासन ने सांसद डॉ सुभाष भामरे पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल पालक मंत्री दादा भुसे तथा भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल का आभार प्रकट किया है.