जामनेर (तेज समाचार डेस्क). टाटा एआईजी द्वारा जलगांव मे आयोजित खान्देश रन मैराथान स्पर्धा के 10 कि. मी. श्रेणी मे पलासखेडा मिराचे तहसील जामनेर जिला जलगांव का विलास विश्वनाथ डोईफोडे दूसरे नंबर पर रहा! 2 दिसंबर की सुबह सागर पार्क से आरंभ इस मैराथान में 3, 5 और 10 कि.मी. की दूरी की स्पर्धाओं का आयोजन किया गया था, जिसमें खुले प्रवर्ग के हजारों महिला और पुरुष धावकों ने हिस्सा लिया.
10 कि.मी. अंतर मे दूसरा स्थान हासिल करने वाले विलास को आयोजकों ने 10 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया है! विदित हो कि 38 वर्ष के इस धावक ने अब तक कई खुली मैराथान स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया है! घर की माली हालत खराब होने के चलते मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाले विलास का दौड के प्रति जुनून इतना प्रभावी है कि वह कई बार प्रशिक्षण के लिए अपने पैतृक गांव पलासखेडा मिराचे से जामनेर तक की 15 किलोमीटर की दूरी भागकर हर तय करते हैं! न कोई कोच और ना ही आधुनिक संसाधन खरीदने की हैसियत इस मुफ़लिसी को झेल रहे विलास ने कभी भी कोई शिकायत नहीं की है!
बस वह दौड के प्रति अपने जुनून को इस कदर आजमाना चाहते है कि किसी आंतराष्ट्रीय मैराथान मे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की ऐसी क्षमता विकसित कर सके, जिससे भारत का नाम रौशन हो जाए! विलास के रोजनामचे से परिचित उनके चाहने और जानने वालो मे यहीं अपेक्षा व्यक्त की जा रहीं है कि विलास के जज्बे की सरकारी महकमे से जरासी कद्र की जाए!