पुणे (तेज समाचार डेस्क). ब्यूटी पार्लर खोलने का लालच देकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले युवक को कोंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विनोद राजू सोनवणे (29) है. इस मामले में कोंढवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार कोंढवा की एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर आरोपी अपने साथ ले गया गया था.
– लड़की सहित पकड़ा गया
पुलिस सिपाही दीपक क्षीरसागर को जानकारी मिली कि अपहृत नाबालिग लडकी एक युवक के साथ कोंढवा खुर्द के समतानगर ब्रिज के नीचे खड़ी है. यह खबर मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को हिरासत में ले लिया. उसने पूछताछ में बताया कि वह युवती को ब्यूटी पार्लर खुलवाकर देने का लालच देकर अपने साथ ले गया था. घर से जाते समय लड़की अपनी मां के गहने भी लेकर गई थी. पुलिस ने उन्हें भी एक सुनार के यहां जाकर बरामद कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड की टीम ने की.