धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). वनपरिक्षेत्र अधिकारी शिंदखेड़ा को जाली मानदंड नोटिस पर कार्यवाही नहीं करने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में बुधवार को पहली किस्त 25 हजार रुपये की घुस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो धुलिया ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
शिंदखेडा वन क्षेत्रपाल अधिकारी किरण यादवराव माने द्वारा जाली मानदडों की तफ्तीश के मामले में संबंधित शिकायत कर्ता के विरुद्ध अनुशासन भंग की कार्यवाही करने की नोटिस जारी की थी इस नोटिस पर कार्यवाही नहीं करने दो लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी जिसे किस्तों में अदा करना था . शिकायत कर्ता कि इच्छा रिश्वत देने की नहीं होने के कारण उसने ब्यूरो से संपर्क स्थापित कर सरकारी गवाहों के समक्ष माने को 25 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करा दिया. इस दबिश को सफलतापूर्वक पुलिस उप अधीक्षक सुनिल कुराडे, इंस्पेक्टर प्रकाश झोडगे, मंजितसिंग चव्हाण हेड कांस्टेबल ,संदीप सरग,संतोष हिरे, कृष्णकांत वाडीले , प्रशांत चौधरी, भुषण खलाणेकर ने अंजाम दिया.