जामनेर (तेज समाचार डेस्क). जामनेर के बोहरा सेंट्रल स्कूल के बच्चो को प्रधानाध्यापिका श्रीमती वैशाली मोरे की अनूठी पहल के चलते व्यावहारिकता तथा तकनीकी अध्ययन का अवसर प्राप्त हुआ है. नॉलेज टूर में छात्रों ने शहर के शापिंग मॉल मे जाकर मॉल के कामकाज का ब्यौरा लिया. बच्चों ने ग्राहकों तथा शॉपकीपर्स के बीच चीजों की खरीदारी बाबत व्यावहारिक जानकारियां ली. वहीं गीताधाम पर बने नगरपरिषद के जलशुद्धिकरण केंद्र पहुंचकर छात्रों ने वाटर फिल्टर की तकनीकी जानकारी भी प्रैक्टिकली समझी. प्रधानाध्यापिका श्रीमती मोरे की इस अनूठी पहल से छात्रों को आम जनजीवन में घुलने-मिलने का मौका मिला.
श्रीमती मोरे ने कहा कि वैसे तो हम लोग बच्चों से किताबी पढाई कराते ही है, लेकिन साथ ही अगर छात्रों को आम जनजीवन में व्यावहारिक तथा तकनीकी, साइंटिफिक नौलेज प्रैक्टिकली देने पर जोर दे, तो बच्चों को जल्दी समझ में आता है. क्योंकि उनकी ग्रासपिंग पावर बेहतर ढंग से विकसित होती है. इस टूर में संस्था अध्यक्ष अनील बोहरा का स्कूल प्रशासन को अनमोल सहयोग मिला.