कोलकाता : लॉकडाउन तोड़ने पर मिली 7 दिन ट्रैफिक पुलिस बनने की सजा
कोलकाता (तेज समाचार डेस्क) : कोलकाता में लॉकडाउन तोड़ कर पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले एक युवक को जज ने अनोखी सजा सुनाई है। उसे सात दिनों के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क पर ड्यूटी करते हुए उन लोगों को समझाने का काम दिया गया है जो लॉकडाउन तोड़ते हैं।
पुलिस ने बताया कि करया थाना इलाके का रहने वाला उक्त युवक 11 अप्रैल को बिना वजह सड़क पर निकलकर घूम रहा था। चारू मार्केट थाने की पुलिस ने उसे रास्ते में रोका था। तब वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गया और हमले कर दिए। उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे जेल अथवा जुर्माने की सजा ना देकर सात दिनों तक ट्रैफिक पुलिस की मदद करने की सजा दी। जज ने कहा कि युवक मूल रूप से सड़क पर खड़ा होकर लॉकडाउन तोड़ने वालों को समझाएगा और जागरूक करेगा कि लॉकडाउन क्यों जरूरी है? पिछले सात दिनों से वह टालीगंज ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ऐसे लोगों को जागरूक कर रहा है। वह लोगों को बता रहा है कि कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है कि लोग घरों में रहें। युवक ने कहा है कि नियम नहीं तोड़ा जाना चाहिए क्योंकि उसी से सामाजिक व्यवस्था का संचालन होता है।
ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे इस युवक की तस्वीर गुरुवार को सोशल साइट पर जमकर शेयर की जा रही है। पुलिस ने बताया है कि वह फिलहाल ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की अच्छी तरह से मदद कर रहा है और अपनी गलती को भी समझ चुका है।