पुणे (तेज समाचार डेस्क). भीमा कोरेगांव स्थित विजय स्तंभ को अभिवादन करने के लिए पूरे राज्य से अनुयायियों का हुजूम पुणे में उमड़ पड़ा. खास बात यह रही कि इसबार किसी प्रकार की हिंसा या अप्रिय घटना यहां नहीं हुई. शांतिपूर्वक लोगों ने शौर्यदिन पर वियज स्तंभ का अभिवादन किया. प्रशासन भी इसबार पूरी तरह से चौकन्नी थी. व अनुयायियों के लिए खास प्रबंध प्रशासन की ओर से किए गए थे. बुधवार सुबह से ही अभिवादन के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. पर पुलिस के बेहतर प्रबंधन की वजह से विजयस्तंभ परिसर में भीड़ जमने नहीं पाई. पुणे व नगर की तरफ से आनेवाले अनुयायियों के लिए तथा वीआयपी लोगों के लिए अलग से मार्ग बनाए गए थे. अभिवादन कार्यक्रम के लिए पुलिस पुलिस महानिरिक्षक डॉ. सुहास वारके, जिलाधिकारी नवलकिशोर राम व जिला पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने उचित समन्वय साधते हुए प्रबंध किया था. अनुयायियों के लिए स्वास्थ्य, पानी, परिवन व ट्रैफिक का उचित नियोजन किया गया था. जिससे लोगों की अव्यवस्था नहीं हुई.
– वीआईपी भी शामिल हुए
मानवंदना के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले, वंचित बहुजन आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर, विधायक एंड अशोक पवार, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के प्रा. जोगेंद्र कवाडे यहां पर पधारे.
– महाराष्ट्र की परंपरा को बरकरार रखें लोग : उपमुख्यमंत्री
उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भीमा कोरेगांव जाकर विजयस्तंभ को अभिवादन किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि राज्य भर के लोग शूरवीरों का अभिवादन करने के लिए इस स्थान पर आते हैं. काफी भीड़ यहां पर होती है. ऐसे में जो भी व्यक्ति किसी भी तरह से अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, उस पर कतई विश्वास नहीं करना चाहिए. क्योंकि, महाराष्ट्र में जातीय सद्भाव बनाए रखते हुए खुशी से जीवन बिताने की परंपरा रही है. उन्होंने अपील की कि इस परंपरा को बरकरार रखा जाना चाहिए.