कृषि हेतु भरपूर पानी उपलब्ध कराने सिंचाई परियोजना शुरू की जो कांग्रेस ने 25 सालों में नहीं किया :-भामरे
धुलिया(वाहिद काकर):किसानों को कृषि हेतु भरपूर पानी उपलब्ध कराने मंत्री जयकुमार रावल और मैंने केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से सिंचाई परियोजना को आंरभ करने सर्वोच्च प्राथमिकता दी । कांग्रेस ने25 सालों में इस प्रकल्प को पूरा नहीं किया परियोजना को मंजूरी दी गई। वाडी-शेवाड़ी परियोजना शुरू हुई । पिछले 25 वर्षों में, हमने वह काम किया है जो कांग्रेसियों के लिए संभव नहीं था। शिंदखेड़ा तहसील में जल समस्या को सुलझाने नरेंद्र मोदी सरकार को फिर से केंद्र में आने की जरूरत है। शिंदखेड़ा तहसील के लोगों ने मोदी सरकार को फिर से लाने संकल्प कर मतदान करें इस तरह की अपील रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने शिंदखेड़ा तहसील क्षेत्र के लोगो से किया है।
इस दौरान पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने शिव खेड़ा परिसर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे के प्रचार में संबोधित करते हुए कहा की मरीजों की सेवा कर जीवनदान देने वाले भामरे को निर्वाचित करना है कांग्रेस का उम्मीदवार पैसे के बल पर चुनाव लड़ रहे। रोगी सेवी भामरे के समर्थन के साथ में जनता है । गुरुवार को शिंदखेड़ा तहसील क्षेत्र में पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने भाजपा शिवसेना महा गठबंधन के प्रत्याशी डॉक्टर सुभाष भामरे के समर्थन में कॉर्नर सभाओं को संबोधित करते हुए प्रतिपादन किया है इस दौरान अनेक स्थानों पर मंत्री भामरे,मंत्री जयकुमार रावल का भव्य नागरिक सम्मान स्वागत मतदाताओं ने किया है. इस मौके पर कामराज निकम, नारायण पाटील, जिजाबराव पाटील, सौ.चंद्रकलाताई सिसोदिया, शिंदखेडा पंचायत समितीचे सभापती नरेंद्रकुमार नथेसिंग गिरासे, सरपंच रमाकांत ताराचंद बागले, लोटन बळीराम सोनवणे, गुलाबसिंग गिरासे, मन्साराम माळी, कैलास सुका अहिरे, बापू पंडीत मालचे, योगेंद्र निंबा पाटील, रमाकांत दयाराम भिल, भिका बुधा गिरासे, गजेंद्र निंबा गिरासे आदि उपस्थित थे