धुलिया (तेज समाचार डेस्क). शिवसेना के उप जिला प्रमुख शानाभाऊ सोनवणे के नेतृत्व मे शिवसैनिको ने पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के निर्वाचन क्षेत्र दोंडाईचा शहर के सड़क पर जो गड्डे पड़े है, उस मे पौधा रोपण कर आंदोलन किया.
दोंडाईचा शहर मे सड़क कम गड्डे अधिक है जिसके कारण नागरिक परेशान है. ईस वर्ष बारिश लगातार होने से गड्डो मे पानी का जल जमाव हुआ है. इसमे वाहन चालकों को वाहन चलाना एवं पैदल राहगीरों को कसरत करनी पड़ रही है. दोंडाईचा शहर एवं परिसर मे कीचड एवं गड्डो के कारण सड़क की खस्ताहाल मंत्री महोदय के गुह शहर में हुई है
शुक्रवार को शिवसेना के उपजिलाप्रमुख शाना सोनवणे के नेतृत्व में शिवसेना के पदाधिकारी व शहर के नागरीको ने दोंडाईचा नगरपालिका के सत्ताधारीयो की लापरवाही बरतने के साथ ही प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर शहर के मुख्य सड़क के गड्डो मे पौधरोपण कर निषेध किया हैं. सड़कों की मरम्मत कार्य हेतु गत 23जुलाई को दोंडाईचा नगरपालिका मे उपकार्यकारी अधिकारी देवरे को घेराव डालकर ज्ञापन दिया था.
शिवसेना ने आरोप लगाया है कि दोंडाईचा शहर में होने वाला जल वितरण पुरवठा दुषित है. जिससे शहर के नागरिको को डेग्यू, मलेरिया, पीलिया एवं त्वचारोग जैसी कई घातक बीमारियां बड़े पैमाने पर हो रही है. इसी तरह से दूषित जल नलों से सप्लाई बंद किया गया तो जिवीत हानी भी हो सकती है. दोंडाईचा शहर की अमरावती नदी मे साफ सफाई कर पेड़ लगाकर सुशोभीकरण का दिखावा किया जा रहै. नदी के सूअर शहर मे आ रहे है.जिससे नागरिक परेशान है. नगरपालिका अंतर्गत पुरे दोंडाईचा शहर मे नई पाईपलाईन डालने का काम चल रहा है. ईस काम की रफ्तार बहुत ही धीमी है. कई जगह पर स्ट्रीट लाइट नहीं है, तो कई जगह पर वह रात मे बंद रहती है. दाऊल रस्ते के रेल पुलिया के नीचे मरे हुये मवेशी डाले जाते है. नागरिक वहाँ से आवाजाही करते है. इस तुंरत रोक लगाने के साथ ही पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के निर्वाचन क्षेत्र विभिन्न सुविधाओं के अभाव को दूर कर नागरिकों को सुविधा मुहैया कराने की गुहार प्रशासन दो महीने पहले भी लगाई गई थी किंतु
दो महीने बीत जाने के बाद भी हालत जस की तस बनी हुई है,जिसके विरोध में सड़क के गड्डो मे मे पौधरोपण कर प्रदर्शन किया इस दौरान शिवसेना उपजिला प्रमुख शाना सोनवणे,राजू देशमुख,राजधर सदाराव,हर्षल ठाकुर, अजय विसावे, गणेश भदाणे,संजय मगरे,अक्षय धनगर, आबा महाजन,मनिष भाऊ,अविनाश ठाकुर, सुरज वाघ, सचिन पाटिल,देवा कामळे,रविद्र कोली सहित शिवसैनिक एवं जनता ने निषेध व्यक्त किया.