- दो दिन में 50 लाख से अधिक लोगो ने देखा ट्रेलर
- विवादस्पद डायलोग पर चली कैंची
- इस वक्त बाम्बे को एक ही आदमी शांत कर सकता है !
- 25 जनवरी को देश भर में प्रदर्शित
- बालासाहब कि भूमिका सबसे बड़ी चुनोती – नवाजुद्दीन सिद्दीकी
- “ठाकरे “ सिर्फ सिनेमा नहीं, बल्कि हमारा अभिमान – उद्धव ठाकरे
मुंबई ( आशुतोष त्यागी तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – मंगलवार को आईमैक्स वडाला में शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे पर बन रही ‘ठाकरे’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. यह फिल्म आगामी 25 जनवरी को पूरे देश में धूमधाम के साथ प्रदर्शित की जाएगी. फिल्म प्रदर्शन से पहले इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बुधवार से अब तक मात्र 2 दिनों में ‘ठाकरे’ फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 50 लाख से अधिक लोगों ने देखा. ‘लाखों लोग इकट्ठा करने की ताकत मां जगदंबा ने मुझे दी है’, फिल्म ‘ठाकरे’ के ट्रेलर में गूंजे इस संवाद को देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मराठी व हिंदी दोनों भाषाओं में ‘ ठाकरे ‘ फिल्म का ट्रेलर प्रदर्शित किया गया.
फिल्म ‘ठाकरे’ में शिवसेनाप्रमुख की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जान डाली है .शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत द्वारा हिंदी व मराठी में निर्मित फिल्म ‘ठाकरे’ का निर्देशन मराठी निर्देशक अभिजीत पानसे ने किया है.
आईमैक्स वडाला में फिल्म ‘ठाकरे’ के ट्रेलर लांच समारोह में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने ट्रेलर देखने के बाद हिट है!’ कहकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उद्धव ठाकरे ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सिर्फ ‘ठाकरे’ नाम से ही सिनेमाघरों में लोग जुटने लगेंगे. शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे बालासाहेब का पुत्र होने के नाते, उनके साथ रहने का ५२ साल का अनुभव है. ५२ वर्षों का अनुभव संजय राउत ने दो – ढाई घंटे की फिल्म में हुबहू वैसे ही साकार करने का प्रयास किया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जब यह फिल्म देश और दुनिया में रिलीज होगी तो हिट होगी और एक नया रिकॉर्ड बनाएगी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें शिवसेना प्रमुख व माँ साहेब के पुत्र होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि मराठी लोगों व हिन्दुओं का खोया हुआ आत्मविश्वास शिवसेना प्रमुख ने उन्हें फिर से दिलाया है. उनके विचार इस चित्रपट के माध्यम से पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों तक पहुंचेंगे.
हिंदुहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे कि जीवन यात्रा पर आधारित ‘ ठाकरे ‘ फिल्म के पोस्टर व ट्रेलर प्रदर्शन के समय दमदार संवाद ने लोगों को रोमांचित कर दिया. संवाद सुनते ही आईमैक्स वडाला में मोजूद लोग रोमांच से खड़े हो गए और तालियों कि गडगडाहट से अपने नेता के प्रति सम्मान प्रस्तुत करने लग गए. इस दौरान ” कौन आया रे- कौन आया, शिवसेना का वाघ आया ” के नारों से सिनेमा गृह गूंज उठा. दर्शकों ने फिर से ट्रेलर लिखाने कि गुहार भी लगाईं.
शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की बायोपिक का ट्रेलर लॉन्च होने से पहले ही विवादों में आ गया. वहीँ सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन CBFC ने ‘ठाकरे ‘ फिल्म के तीन डॉयलॉग्स पर आपत्ति दर्ज कराई है. जिन तीन डायलॉग्स पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन CBFC ने आपत्ति दर्ज कराई है उनमें से साउथ इंडियंस और बाबरी मस्जिद को लेकर दिए गए बालासाहब के ब्यानों पर फिल्म में कैंची चलाई गई है. इस मामले में फिल्म के निर्देशक व शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘हम सेंसर बोर्ड के दिशा निर्देशों को मान रहे हैं. ‘बाला साहेब के बयान हमेशा विवादास्पद रहे हैं. उनके बोलने का स्टाइल ऐसा ही था.’
‘ठाकरे’ फिल्म में मां साहेब का रोल अदा कर रही अभिनेत्री अमृता राव ने ट्रेलर लॉन्च होने के बाद कहा कि इस फिल्म में माँ साहेब कि भूमिका मिलना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है. इस फिल्म के माध्याम से वह मराठी फिल्म में प्रदार्पण कर रही हूँ. इस फिल्म में भूमिका मिलना फिल्म के सभी कलाकारों का सम्मान है. मां साहेब कभी भी मीडिया के सामने नहीं आईं थी. ऐसे में उनका रोल निभाना बहुत ही कठिन था. मैंने एक बार यह भी सोचा था कि मैं उद्धव ठाकरे साहेब और रश्मि ठाकरे से मिलकर मां साहेब के बारे में कुछ जान सकूं ताकि मां साहेब का किरदार निभाने में मुझे कुछ मदद मिल सके. किन्तु निर्माता , निर्देशक ने उन पर जो विशवास दर्शाया उससे ही माँ साहेब कि भूमिका साकार हो सकी.
फिल्म ‘ठाकरे’ में शिवसेनाप्रमुख की भूमिका निभाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब मुझे बालासाहेब ठाकरे का रोल निभाने का ऑफर मिला तो मैं समझ नहीं पा रहा था कि इतनी बड़ी शख्सियत का रोल में कैसे साकार कर पाऊंगा? बालासाहब कि भूमिका मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती थी. निर्माता संजय राउत ने जब मुझसे इस भूमिका के बारे में पूछा तो मेरे लिए सबसे आनंद का पल था. फिल्म साइन होने के बाद जब शूटिंग का दिन नजदीक आ रहा था तो मैं काफी नर्वस हो रहा था. नवाजुद्दीन ने आगे बताया कि बालासाहेब की शख्सियत में वह रंग है कि दुनिया का कोई भी एक्टर उनका रोल निभाने के लिए तैयार हो जाएगा. यह सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ यह मेरे लिए बड़ी बात है. ‘ठाकरे ‘ फिल्म में मेरे लुक कि सभी जगह सराहना की जा रही है. फिल्म के किरदार में डूब जाने के अपने अनुभव पर अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि एक बार शूटिंग के दौरान शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ आये. तब उन्हें सामने देखकर मुझे ऐसा लगा कि मेरा बेटा ही आया है. उन्होंने कहा कि कलाकार के रूप में उन्होंने भूमिका के साथ न्याय करने का प्रयास किया है.
ट्रेलर लॉन्च समारोह के समय शिवसेना नेते मनोहर जोशी, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, शिवसेना नेते ऍड. लीलाधर डाके, परिवहन मंत्री दिवाकर रावते, सार्वजनिक बांधकाम मंत्री एकनाथ शिंदे, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दीपक सावंत, महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, उपमहापौर हेमांगी वरलीकर, शिवसेना सचिव व सांसद अनिल देसाई, शिवसेना सचिव मिलिंद नार्वेकर, उपनेता सांसद अरविंद सावंत, सांसद राहुल शेवाले, विधायक प्रताप सरनाईक, सुनील राऊत आदि मौजूद थे.