दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). तमाम इलाज के बाद भी जब कोई मर्ज ठीक नहीं होता, तो उसे कैन्सर की संज्ञा दी जाती है. कुछ ऐसा ही पाकिस्तान के साथ ही है. आए दिन कुछ न कुछ हरकते पाकिस्तान की ओर से होती ही रहती है. सूत्रों के अनुसार गत दिनों भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. खूफिया एजेंसी के अनुसार एलओसी पर पाकिस्तान की सीमा में 15 आतंकी कैंप और करीब 48 लांच पैड सक्रिय हैं. इसके अलाबा 4-5 बैट कैंप के भी एलओसी पर सक्रिय होने की जानकारी सामने आ रही है. सोमवार को इन्हीं बैट कैंप से आए पाकिस्तानी सैनिकों ने दो भारतीय जवानों की सिर काट कर हत्या कर दी थी.
जानकारी के अनुसार पूरी एलओसी पर 48 कैंप सक्रिय हैं. जबकि भारतीय सीमा में आतंकियों द्वारा घुसपैठ के इरादे से बनाए गए इन लांच बैंड्स में करीब 350 आतंकी मौजूद है. बता दें कि 16वीं कोर कृष्णा घाटी सेक्टर में आता है जहां बीते सोमवार को भारतीय सेना के दो सैनिकों को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने शहीद कर दिया था. पाकिस्तान की सेना ने भारत के शहीद सैनिकों के साथ बर्बरता भी की थी.