श्रीनगर (तेज समाचार डेस्क). जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर मंगलवार शाम भारत व पाकिस्तान के सैनिकों के बीच भीषण गोलाबारी एवं गोलीबारी हुई. रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने शाम साढ़े छह बजे लाम क्षेत्र में भारतीय ठिकानों पर गोले दागे और गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया है.
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार दागे और भारतीय ठिकानों पर स्वचालित हथियारों से निशाना लगाया. भारतीय सेना ने पूरी मजबूती से इसका माकूल जवाब दिया. खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से इलाके में जम कर गोलीबारी जारी है.